शिक्षा-दान
Beneficiaries so far: 30
ON GOING- शिक्षा दान अमन फाउंडेशन का एक अहम प्रोग्राम है जिसके तहत गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों को तालीम (शिक्षा) दिलाने का काम किया जा रहा है । बच्चों की तालीम पर होने वाले पूरे खर्च का इंतज़ाम अमन फाउंडेशन करता है। फिलहाल इस प्रोग्राम के ज़रिये लगभग 30 बच्चें अलग - अलग स्कूलों में तालीम हासिल कर रहे हैं।