EMERGENCY APPEAL - Turkey / Syria Earthquake

Beneficiaries so far: 0

ON GOING
EMERGENCY APPEAL - Turkey / Syria Earthquake

जैसा कि आप जानते हैं कि तुर्की / सीरिया में आए भूकम्प से बहुत बड़े पैमाने पर जान और माल का नुकसान हुआ है। इंसानियत के नाते इस मुश्किल वक्त में भूकम्प पीड़ितों की मदद के लिए अमन फाउंडेशन ट्रस्ट एक Donation drive शुरू कर रहा है। जो भी डोनेशन आयेगा ट्रस्ट उसको / या जरूरत का सामान खरीदकर ( जैसे कम्बल, गर्म कपड़े आदि ) दिल्ली में मौजूद तुर्की /सीरिया एम्बेसी को सौंप देगा ताकि ज़रूरतमंद लोगों तक जल्द से जल्द मदद पहुंच सके। इस नेक काम में हिस्सा लेने के लिए आप 11/02/2023 तक अपना डोनेशन ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में या UPI से भेज सकते हैं।

SHARE